मध्यान्ह भोजन की थाली से दाल गायब…. खीर क्या है बच्चों को पता नहीं ….

Chief Editor
2 Min Read
वाड्रफनगर( आयुष गुप्ता) ।  बलरामपुर-जिले के वाड्रफनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बूढ़ाटांड में प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन  में मिलने वाले  मीनू के अनुसार  खाना ना मिलने पर  एक और जहां पालकों ने आक्रोश जताया है ,  वहीं दूसरी ओर  बच्चों को भी  पोषण आहार पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रहा है  । इस स्कूल में  मध्यान्ह भोजन से दाल  तो गायब ही है  वहीं  साल भर से बच्चे  खीर क्या होती है यह जाने ही नहीं है  । जबकि मीनू में  बकायदा  प्रत्येक दिन वार  खाने की सामग्री दर्ज की गई है  । प्राथमिक शाला में  कुल दर्ज  73 में से 54 बच्चे की उपस्थिति दर्ज रहती है  । वही पूर्व माध्यमिक शाला में 62 बच्चे की उपस्थिति रहती है  । इन बच्चों को रोजाना 500 ग्राम आलू एक किलो पत्ता गोभी दी जाती है । मीनू के हिसाब से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को खाना नहीं मिलता है ।  वहीं बच्चे बहुत परेशान हैं  । घटिया दाल बच्चों को दिया जाता है 1 साल से किसी भी दिन बच्चों को खीर नसीब नहीं होता।
शाला में पढने वाले छात्र  चंद्रिका सिंह आयाम ने बताया कि हमको आज चावल दाल सब्जी मिला है ।  लेकिन पहले कभी नहीं मिलता।विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रोहित जयसवाल ने कहा कि खुद निरीक्षण किये ।  जिसमें प्राथमिक शाला में  चावल हरा सब्जी दाल दिया गया ।  वहीं माध्यमिक शाला में टमाटर का चटनी दिया गया  । जो मीनू के हिसाब से सही नहीं है  । जांच उपरांत यदि सुधार नहीं होता है तो मध्यान्ह भोजन संचालन करने वाले  के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु एसडीएम को पत्र लिखकर प्रेषित किया जाएगा ।
close