मनीलॉड्रिंग मामले में हिमाचल के पूर्व मुख्‍यमंत्री और उनकी पत्‍नी को समन जारी

Shri Mi
1 Min Read

नईदिल्ली।दिल्‍ली की विशेष अदालत ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी पत्‍नी तथा तीन अन्‍य को सात करोड़ रुपये के मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले में समन जारी किया है। अदालत ने कहा कि प्रथम दृष्‍टया आरोपियों के खिलाफ काफी साक्ष्‍य मौजूद हैं। उन्‍हें 22 मार्च को अदालत के सामने पेश होने को कहा गया। प्रवर्तन निदेशालय ने 83 वर्षीय श्री सिंह के खिलाफ अपनी पत्‍नी और अन्‍य के साथ साठगांठ करके सात करोड़ रुपये की राशि को कृषि आय बताकर इसे जीवन बीमा निगम की पॉलिसी खरीद में खर्च करने के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अदालत ने श्री सिंह और उनकी पत्‍नी प्रतिभा‍ सिंह के अलावा यूनिवर्सल एपल एसोसिएट के मालिक चुन्‍नीलाल चौहान और दो अन्‍य आरोपियों प्रेमराज और लवन कुमार रोच को भी समन जारी किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close