मनोरोगी बालक पहुंचा अपने घर…रंग लाई रक्षा टीम की मेहनत…चाइल्ड लाइन टीम ने भी की सेवा टहल

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर…बिलासपुर की रक्षा टीम ने घर से बिछड़े मनोरोगी बच्चे को परिजनों के हवाले किया है। पता साजी के बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल घर पहुंचाकर बेहतर पुलिसिंग का परिचय दिया है।
            एडिश्नल एसपी ओपी शर्मा ने बताया कि कोटा निवासी एक बालक 10-12 साल का एक बच्चा अपने परिजनों से बिछड़कर कोटा में भटक रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस की रक्षा टीम बच्चे तक पहुंची। पतासाजी के दौरान रक्षा टीम को जानकारी मिली कि बालक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इसके बाद पुलिस ने बच्चे के परिजनों का पता ठिकाना तलाशना शुरू किया। आस पास के गांव पहुंचकर बच्चे के बारे में जानकारी मांगी। बावजूद इसके बालक की पहचान नहीं  हो सकी।
                  मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की रक्षा टीम ने युवक को बिलासपुर मे चाइल्ड लाइन के हवाले किया। लेकिन पुलिस बच्चे के परिजनों की तगातार तलाश करती रही। फोटो के जरिए कोटा क्षेत्र के गांवों में परिजनों का पता लगाया गया। ओपी शर्मा ने बताया पल मनोरोगी बालक को परिजनों के हवाले किया गया।
close