मरवाही में मृतकों ने उठाया राशन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

R_CT_RPR_546_05_SCAM_VIS6_VISHAL_DNGबिलासपुर—जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र मरवाही में मृतक लोगों के नाम पर राशन बांटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला मरवाही के धोबहर और गनैया गांव का है।  जहां मृत लोगों के नाम पर राशन उठाने की शिकायत सामने आई है। सहायक खाद्य अधिकारी ने जांच के बाद इस बात की पुष्टि भी की है। जांच में पता चला कि धोबहर गांव के 13 और ग्राम पंचायत धनोरा के आश्रित गांव गनैया में 25 मृतकों के नाम पर राशन उठाया गया है। फिलहाल इस मामले को आलाधिकारी बेहद गंभीर बता रहे हैं। जिला खाद्य अधिकारी और कलेक्टर ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                              मालूम हो कि आदिवासी अंचल में इस प्रकार की पहले भी कई बार शिकायत आ चुकी है। कार्रवाई के बाद भी सरकारी वितरण दुकानों में धांधली का यह कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें सरपंच और सचिव का भी हाथ है। जांच के बाद खाद्य अधिकारी ने बताया कि धोखाधड़ी का यह मामला काफी दिनों से चल रहा है। जांच के दौरान सामने आया कि अलग-अलग पंचायतों से करीब चालिस से अधिक ऐसे लोग राशन उठा रहे हैं जिन्हें मरे हुए महीनों और सालों हो चुके हैं। फिलहाल कलेक्टर ने कार्रवाई का आदेश दिया है।

close