मरवाही विधानसभा को 992 डाकमत पत्र जारी…49 आवेदनों को किया निरस्त …1121 लोगों ने दिया आवेदन

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 992 डाक मतपत्र जारी किए गए हैं। जबकि मरवाही से कुल 1121 डाक मतपत्र के लिए आवेदन मिले थे। जांच पड़ताल के दरान 992 आवेदन पूरी तरह से सही पाए गए।

Join Our WhatsApp Group Join Now
जिला निर्वाचन अधिकारी पी.दयानन्द ने बताया कि विधानसभा क्रमांक 24 मरवाही में कुल 1121 डाकमत पत्र के आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें 992 आवेदन ही पूरी तरह से सही पाए गए। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय से 992 लोगों को डाक मतपत्र जारी किया गया है। बाकी 129 आवेदन में से 80 आवेदन  एक से अधिक बार पाए गये हैं।
              जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जांच पड़ताल के दौरान 49 आवेदन त्रुटिपूर्ण थे। आवेदनों में विधानसभा क्रमांक, नाम, भाग संख्या, मतदाता सरल क्रमांक सही नही पाया गया। जिसके कारण त्रुटीपूर्ण आवेदनों के मद्देनजर मांग के बाद भी डाक मतपत्र नहीं दिया गया। सभी प्राप्त आवेदनों पर भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत पात्रता अनुसार डाकमत पत्र जारी किया गया है।
close