महत्वाकांक्षी योजना पर बाहुबली भारी.. ग्रामीणों ने प्रशासन को बताया..दबंगों को स्थानीय जनप्रतिधियों का साथ

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—-कोटा ब्लाक कपसिया खुर्द की महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दबंगो जमीन माफियों की शिकायत की है। ग्रामवासियों ने बताया कि कपसिया खुर्द में मख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरूवा, घुरवा,बारी योजना को सरकाली जमीन पर अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन कुछ बाहुबाली जमीन माफिया बार बार बाधा पहुंचा रहे है। जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। मामले की जानकारी गनियारी तहसीलदार और पटवारी को दी गयी लेकिन आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      ग्रामवासियों ने बताया कि जिस जमीन पर योजना को अंजाम दिया जा रहा है। दरअसल वह जमीन सरकारी है। लेकिन गांव के ही बाहुबली जमीन माफिया रमेश, सुरेश,गभरू जमीन पर लगातार कब्जा कर रहे हैं। इनका साथ पुराना सरपंच और वर्तमान जनपद सदस्य दे रहा है। दबंग जमीन माफिया मनरेगा मजदूरी करने वालों के साथ मारपीट कर रहे हैं। जबकि यहां मनरेगा के तहत गौठान का निर्माण किया जा रहा है। दबंग मारपीट कर भगा रहे हैं। 

              ग्रामीणों ने बताया कि नरवा घुरवा गरवा बारी योजना में मनरेगा मजदूर काम कर रहे हैं। इस समय मनरेगा का काम डूबते को तिनके ही नहीं बल्कि बहुत बड़ा सहारा है। लेकिन सभी मजजूर जमीन माफियों से डरे हुए हैं। बेहतर होगा कि समस्या का निदान किया जाए।  

close