महाअभियान में उन्नीस सौ से ज्यादा रेवेन्यू मामलों का निपटारा

Chief Editor
1 Min Read

 

sonmanivorah 2

बिलासपुर ।  संभागीय कमिस्नर  सोनमणि बोरा की पहल पर बिलासपुर को राजस्व विवाद मुक्त संभाग बनाने का प्रयास जारी है। इस उद्देश्य को लेकर विगत 25 मई से 25 जून तक संभाग में राजस्व समाधान महाअभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान 19029 प्रकरण निराकृत किए गए। संभागायुक्त ने बताया कि यह अभियान सतत् जारी रहेगा किंतु वर्षा ऋतु के दौरान फील्ड के कार्य कम होगे तथा इस अवधि में न्यायलीन प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जायेगा।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

महाअभियान के दौरान संभाग में 14770 राजस्व प्रकरण दर्ज किए गए। जबकि अभियान के पूर्व 27529 प्रकरण दर्ज थे। विभिन्न ग्रामों में राजस्व समाधान शिविर आयोजित कर 19029 प्रकरण निराकृत किए गए। न्यायलय के आदेशानुसार 1480 अभिलेख दुरूस्तीकरण तथा 4468 प्रकरणों को रिकार्ड रूम में भेजा गया। वरिष्ठ न्यायलय को 415 प्रकरण प्रेषित किए गए। और 1998 प्रकरणों में वरिष्ठ न्यायलय से प्राप्त सूचना तामिल करायी गयी। महाअभियान के दौरान बिलासपुर जिले में 7486, कोरबा जिले में 2103, मुंगेली में 2893, जांजगीर चांपा में 3837 और रायगढ़ जिले में 2710 राजस्व प्रकरण निराकृत किए गए।

close