महाप्रबंध ने किया स्वीमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

DSC_0021बिलासपुर—-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एनईआई परिसर में नवनिर्मित स्वीमिंग पूल, बेडमिंटन और स्केटिंग कोर्ट का उद्घाटन महाप्रबंधक सत्येन्द्र कुमार, ने किया। स्वीमिंग पूल निर्माण में 97 लाख रुपये की लागत आयी है। पूल की स्वीकृति 2013-14 में हुई थी। डेढ साल र्माण कार्य को पूरा किया गया। आधुनिक तरीके से बनाए गए स्वीमिंग पूल में केवल रेल कर्मचारी और उनका परिवार ही फायदा उठा सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      सत्येन्द्र कुमार ने इंडोर वुडन बेडमिंटन कोर्ट का भी लोकार्पम किया। कोर्ट निर्माण में 48 लाख रुपये की लागत आयी है। वर्तमान में एक कोर्ट का निर्माण किया गया है। दूसरे कोर्ट का निर्माण भी जल्द किया जाएगा। स्केटिंग कोर्ट के निर्माण में करीब 30 लाख रुपये खर्च हुए हैं। स्केटिंग के क्षेत्र में उभरते रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को लाभ होगा।

               उद्घाटन कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक वीरेन्द्र कुमार, मुख्य प्रशासन अधिकारी निर्माण एस.के सिंगला, वित सलाहकार और मुख्य लेखाधिकारी श्रीमती अल्का मेहरा, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक शिवराज सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, बी.गोपीनाथ मलिया समेत मुख्यालय और  मंडल के सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

close