महासमुंद,बागबाहरा व बसना की मदिरा दुकानों से 31 जुलाई तक काउंटर से फुटकर बिक्री नही

Chief Editor
1 Min Read

महासमुंद।महासमुंद जिले के तीन नगरीय निकाय क्षेत्रों महासमुंद, बागबाहराऔर बसना में क़ोरोना संक्रमण से बचाव. एवं संभावित स्वास्थ्यगत आपातक़ालीन स्थित को नियंत्रण में रखने हेतु 25 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्णत तालाबंदी (लॉकडाउन ) की गई है । उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है । उपरोक्त कंटेनमेंट ज़ोन में देशी/विदेशी दुकानो के स्थित होने के कारण मदिरा दुकानो से 25 जुलाई से 31 जुलाई तक काउंटर से फुटकर बिक्री नही होगी ।मदिरा दुकान महासमुंद में 2 अंग्रेजी 1 देशी, बागबाहरा-बसना में 1 देशी और 1 अंग्रेजी शराब दुकान से 31 जुलाई तक काउंटर से फुटकर बिक्री नही होगी ।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

होम डिलेवरी के माध्यम से बिक्री प्रारंभ रहेगी । जिले की शेष मदिरा दुकाने खुली रहेंगी । जिसमें देशी मदिरा का प्रदाय मध भण्डारण महासमुंद से किया जाना है । वहाँ शासकीय कार्य दिवसों में खुला रखा जाकर मदिरा प्रदाय किया जा सकेगा । कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कल इस आशय के आदेश जारी कर दिए है ।

close