महासमुंद सहित बागबाहरा व बसना नगर पंचायत में लॉकडाउन का दूसरा दिन,कारोबारी/व्यवसायियों के साथ- साथ जनता भी लॉकडाउन का कर रही पालन

Chief Editor
3 Min Read

महासमुंद-जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए महासमुंद नगर पालिका सहित बागबाहरा और बसना नगर पंचायत के सीमाक्षेत्र में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक एवं सप्ताह तक लाॅकडाउन है । इसके चलते आज दूसरे दिन विभिन्न कारोबारी / व्यवसायियों के साथ- साथ जनता भी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। पुलिस बल चौक-चौराहों समेत नगर सीमा चेक पाइंट पर तैनात है और पेट्रोलिंग जारी है।स्थानीय प्रशासन के अफ़सर भी सड़कों पर उतर कर घूमते लोगों को घरों पर रहने की समझाईश दे रहे है । बाज़ार सड़कों पर सन्नटा है । महासमुंद के हमेशा दिन भर व्यस्थ्य रहने वाले चौक- चौराहे गांधी चौक, नेहरू चौक,तहसील चौक ख़ाली है । इससे साबित होता है कि लोग कोविड-19 को लेकर सतर्क है । इसी तरह बागबाहरा और बसना के मेनचौक और बाज़ार बंद है । आज दूसरे दिन सवेरे से महासमुंद सहित बागबाहरा और बसना अनुविभागियों राजस्व अधिकारी सर्वशी सुनील कुमार चन्द्रवंशी,भागवत जायसवाल और बसना एसडीएम कुणाल दुदावत सवेरे से ही लोगों और लॉकडाउन आदि गतिविधियों पर नज़र रखें हुए है ।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

महासमुंद कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने उक्त तीनो नगर की जनता से 31 जुलाई तक लोगों से घरों में बने रहने की अपील की है।कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर कल पहले दिन महासमुंद में चार पहिया फ़्लैग मार्च में शामिल हुए थे । कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि ज़िला प्रशासन नागरिकों के सहयोग और मदद के लिए सभी तैयारियों के साथ पूरी तरह मुस्तैद और उपलब्ध है। उन्होंने जारी अपील में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये 31 जुलाई तक अपने-अपने घरों पर ही समय व्यतीत करें, सार्वजनिक स्थलों पर न जायें, अनावश्यक भीड़ से बचें और इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान और कार्य-स्थल  लगातार बंद रखें।

उन्होंने कहा कि बहुत ज़रूरी होने पर घर से निकलते वक्त मास्क आदि का उपयोग कर ही निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । उक्त तीनो शहर में लॉकडाउन है, लेकिन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक जरूरी चीजों फल-सब्ज़ी और दूध विक्रेताओं को छूट दी गई है। इसके साथ समाचार पत्र हॉकर भी मुक्ति है । सड़क पर भी जरूरी कार्य से ही लोग निकल रहे हैं।

close