महिला बाल विकास सचिव परदेशी ने किया आँगनबाड़ी धौराभाठा परियोजना का निरीक्षण,अधिकारियों को दिए जरूरी टिप्स,कहा-योजनाओं का गंभीरता से करें अमल

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर-बुधवार को प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने बिलासपुर का भ्रमण किया।इस दौरान सचिव परदेशी ने विभागीय कामकाज का जायजा लिया।उन्होने एडब्ल्यू सी धौराभाठा परियोजना का निरीक्षण भी किया। अपने भ्रमण के दौरान उन्होने विभागीय कार्यप्रणाली को लेकर संतोष जाहिर किया अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली और भी बेहतर हो इसके लिए जरूरी जानकारी भेजें।सचिव ने अपने भ्रमण के दौरान  एडब्ल्यू सी धौराभाठा परियोजना बिल्हा का दौरा किया।उन्होंने बाल संप्रेक्षण गृह बाल कल्याण समिति बालिका गृह और सखी का निरीक्षण भी किया।सचिव इस दौरान अधिकारियों को कुछ जरूरी टिप्स भी दिए।एडब्ल्यू सी धौराभाठा के निरीक्षण के दौरान परदेशी ने 11 गतिविधियों की बारीकी से अवलोकन किया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पोषण आहार और अमृत दूध की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए।परदेशी ने पोषण आहार और अमृत दूध की वितरण और संग्रहण के बारे में विस्तार से बताया।सचिव ने संस्कार अभियान को भी देखा और भोजन त्योहार के माध्यम से बच्चों के वजन के बारे में भी पूछताछ की।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close