मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म

Chief Editor
2 Min Read

tricycle

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर । संभागीय कमिश्नर सोनमणि बोरा  गुरूवार को घोंघाबाबा मंदिर स्थित जय श्री श्याम-जय नारायणी परिवार ट्रस्ट चुड़ीधाम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री बोरा के हाथों ट्रस्ट द्वारा जरूरत मंद लोगों को ट्राइसाइकल, सिलाई मशीन, बर्तन एवं अनाज वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये संभागायुक्त श्री बोरा ने कहा कि सर्वप्रथम स्वामी जी को प्रणाम करता हूं। श्याम धाम परिसर में श्यामजी के दर्शन करने का सौभाग्य मिला, यह जीवन का श्रेष्ठ क्षण है। उन्होंने कहा कि संतो के आर्शिवाद से जीवन को संतुलित बनाए रखने मंे मदद मिलता है। भौतिकवादी जीवन में आध्यात्मिक भी जरूरी है। उन्हांेने कहा कि कोई भी धर्म मानव धर्म से बड़ा नहीं होता। इसलिये मानव की सेवा करना चाहिये। इसी तारत्मय में जय श्रीश्याम मंदिर ट्रस्ट ने (नारायणी सेवा समिति) द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है। साथ ही जरूरतमंद लोगों को सामग्री का वितरण किया जा रहा है वे साधुवाद के पात्र हंै। साथ ही यह शहर के लिये अच्छा प्रयास है। जरूरत मंद लोगों को सामग्री मिलने पर आत्मीय संतुष्टि मिलती है।
इस अवसर पर स्वामी रामनारायण,  मूलचंद खण्डेलवाल,  मंगत राय अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, एल्डरमेन महेश चन्द्रिकापुरे, प्रेस क्लब अध्यक्ष शशिकांत कोन्हेर, शेखर मुदलियार, मनोज भण्डारी सहित वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित थे।

close