मुंगेली जिला प्रशासन का आदेश… फोटो साझा करने से बचें..गोपनीयता का रखें ख्याल..

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

मुंगेली— -जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी करते हुए राहत कार्य में शामिल सभी सामाजिक संस्थाओं और दानदाताओं को सामाग्री वितरण के समय फोटोबाजी से दूर रहने का निवेदन किया है। आदेश में प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इससे गोपनीयता भंग होने की पूरी गुंजाइश होती है। बेहतर होगा कि लोग फोटो लेने और साझा करने से परहेज करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

              जिला प्रशासन मुंगेली ने राहत कार्य में शामिल निजी संस्थाओं और समाज सेवकों के एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि कोरोना राहत कार्य में शामिल सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाए, समाज सेवक फोटोबाजी से दूर रहें। देखने में आया है कि फोटो लेने के बाद तमाम माध्यमों से इसे साझा किया जाता है। ऐसा करने से गोपनीयता प्रभावित होने का खतरा रहता है।

                 कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि लोग राहत बचाव के समय या राशन वितरण  और दान देते समय इस प्रकार की फोटो प्रक्रिया से दूर रहें। फोटो को बतौर रिकार्ड रखने के लिए खींचा जा सकता है लेकिन गोफनीयता भंग करने की किसी को इजाजत नहीं होगी।

close