मुंगेली जिले के 72 गौठानों में मनाया गया गौठान दिवस,आजीविका का सशक्त माध्यम बन रहा है गौठान-कलेक्टर डॉ भूरे

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]
मुंगेली-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति के अनुरूप मुंगेली जिले में भी आज 72 गौठानों में पूजा अर्चना कर गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नये स्वीकृत 36 गौठानों का निर्माण हेतु भूमिपूजन भी किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बघेल और कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम पालचुवा और संबलपुर में गौठान दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बघेल और कलेक्टर डाॅ. भुरे ने गांवों में गोबर से निर्मित गोवर्धन की पूजा अर्चना की और गौवंशों को खिचड़ी खिलाकर गांवों की समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होने ग्रामीणों को गोवर्धन पूजा की बधाई और शुभकामनाएं दी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर डाॅ. भुरे ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित गौठान दिवस पर कहा कि छत्तीसगढ़ में दीपावली पश्चात गोवर्धन पूजा की मान्यता तथा परंपरा है। उन्होने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए राज्य शासन की सुराजी गांव योजना के अंतर्गत नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी कार्यक्रम के तहत जिले में 72 गांवों में गौठानों का निर्माण किया गया है। उन्होने कहा कि निर्मित सभी 72 गौठानों में पशुधन के लिए शेड, कोटना, चारे, पानी, फेंसिंग, पशुओं का टीकाकरण, नस्ल सुधार सहित अन्य व्यवस्था की गई है।

उन्होने कहा कि गौठान से मिलने वाले गोबर से वर्मी खाद, कम्पोस्ट खाद सहित अन्य उपयोगी वस्तुएं बनाई जा रही है। जो लोगों के लिए आजीविका का सशक्त माध्यम बन रहा है। उन्होने कहा कि गौठानों के संचालन का दायित्व गौठान समितियों को दिया गया है। उन्होने गौठान समितियांे को गौठानों का बेहतर ढ़ंग से संचालन करने की बात कही। इसी तरह जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज 36 नये गौठानों के निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्य भी किया गया। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन, जिला पंचायत सदस्य लोकराम साहू, श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचके शर्मा, एसडीएम सुश्री रूचि शर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरएस नायक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close