मुंगेली पुलिस का छापाः रामकापा में पकड़े गए ग्यारह जुआंरी

Chief Editor
1 Min Read

मुंगेली ( अतुल श्रीवास्तव ) । कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान लोग बावनपरी के खेल में भी अपना वक़्त बिता रहे हैं। कई जगह से मिल रही जुएं की शिकायतों के देखते हुए पुलिस नें छापामार अभियान भी शुरू किया है। इसी अभियान के तहत मुंगेली कोतवाली थाना अँतर्गत रामकापा में पुलिस ने छापा मारा जहां ग्यारह जुआंरी रंगे हाथों पकड़े गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

थाना सिटी कोतवाली मुंगेली क्षेत्र में जुआ- सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक य के निर्देशानुसार  चलाये जा रहे है अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली मुंगेली प्रभारी निरीक्षक कविता धुव्रे एवं स्टाफ पता साजी कर ग्राम रामकापा में अवैध रूप से तास पत्ती  से जुआ खेलने की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए रेड किया । रेड की कार्यवाही में 11 जुआरियों के पास नकद 2280 रूपये जप्त किये गए । जुआरियों दिलहरन दिवाकर , कलीराम कुर्रे ,रवि मिरे ,पंचू दिवाकर ,धर्मेंद्र दिवाकर ,रामरतन दिवाकर ,सिद्धू कुर्रे ,रमेश दिवाकर ,होशलाल दिवाकर ,दिनेश कुर्रे , रामचन्द  दिवाकर सभी निवासी ग्राम रामकापा के है। थाना सिटी कोतवाली में इनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

close