मुंगेली में गुरुवार तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन,कलेक्टर डॉ भूरे ने जारी किया आदेश

Shri Mi
1 Min Read

मुंगेली।मुंगेली में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद बाजार के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है । ऑरेंज जोन बनने के बाद 24 रविवार मई शाम 6:00 बजे से 28 मई गुरुवार सुबह 8:00 बजे तक नगर पालिका परिषद मुंगेली के संपूर्ण क्षेत्र को पूर्ण लॉक डाउन करने का फैसला लिया गया है। हालांकि इस दौरान अस्पताल खुले रहेंगे । मेडिकल स्टोर को भी सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक संचालित करने की इजाजत होगी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

पेट्रोल पंप भी इसी समय अवधि में खुल सकेंगे। बैंकिंग सेवाएं अपने निर्धारित समय अवधि पर संचालित होंगी। गैस एजेंसी, नगर निगम की सेवाएं, धान परिवहन का कार्य भी सामान्य तौर पर संचालित होगा।इसके अलावा अन्य सभी गतिविधियां 28 मई तक प्रतिबंधित रहेगी। इसी दौरान ईद भी पड़ रहा है। लिहाजा लोगों को ईद भी घर में ही मनानी होगी और ईद का नमाज भी घर में ही पढ़ना होगा। मुंगेली कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने रविवार शाम को आदेश पारित किया, जिसके बाद मुंगेली में सख्त लॉक डाउन लागू कर दिया गया है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close