मुख्यमंत्री गौरव शिक्षा अलंकरण पुरस्कार का स्वागत..संजय शर्मा की मांग-संस्था प्रमुख के साथ स्कूल के शिक्षकों को भी किया जाए सम्मानित

Shri Mi
2 Min Read

शिक्षक,गैर शिक्षक,पदों ,भर्ती,पात्र,अपात्रों, सूची जारी,दावा आपत्ति ,समय,राजनादगांव,छत्तीसगढ़बिलासपुर।स्कूल शिक्षा मंत्री के घोषणा पर डीपीआई द्वारा श्रेष्ठता के आधार पर विकासखंड से एक प्राथमिक शाला प्रधानपाठक, विकासखंड से एक पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक तथा हाई व हायर सेकंडरी स्कूल से जिले से एक प्राचार्य को सम्मनित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए क्रमशः बीईओ, डीईओ, व संयुक्त संचालक को चयन करने का अधिकार दिया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ ने 5 सितम्बर, शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री गौरव शिक्षा अलंकरण पुरस्कार, सम्मान समारोह करने के निर्णय का स्वागत किया है।

छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, ने कहा है कि किसी व्यक्ति की विषेशता व कार्यशैली बेहतर हो सकता है, परंतु कोई भी शाला उत्कृष्ट तभी हो पाता है, जब वहाँ सेवारत शिक्षक संवर्ग अपना अच्छा प्रदर्शन करें।

अतः जिस शाला के संस्था प्रमुख का चयन सम्मान के लिए किया जाए।उस स्कूल के उत्कृष्ट कार्यो के लिए वहाँ के शिक्षको का भी योगदान मानते हुए ऐसे संस्था प्रमुख के साथ, सम्बंधित स्कूल को उत्कृष्टता प्रदान करने में सहभागिता निभाने वाले समस्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया जावे।

संघ ने कहा है कि मुख्यमंत्री गौरव शिक्षा अलंकरण हेतु जिन शाला के प्रमुख का चयन किया जाएगा।क़्या उस शाला को उत्कृष्ट बनाने में शिक्षको का कोई योगदान नही होगा?

शिक्षा विभाग 5 सितम्बर, शिक्षक दिवस में भी शिक्षक की भूमिका स्वीकार कर नीति क्यो नही बनाते है?

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close