मुश्किल वक्त दोस्तों को लाता है साथ,पढ़िए अमेरिका के राष्ट्रपति के थैंक्यू इंडिया पर पीएम मोदी का जवाब

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।अमेरिका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने हाइड्रोक्‍सी-क्‍लोक्‍वीन के निर्यात की अनुमति पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का धन्‍यवाद किया। कहा-भारत के इस सद्भाव को भुलाया नहीं जा सकता। तो वहीं पीएम मोदी ने कहा मुश्किल वक्त दोस्तों को लाता है साथ, हम मिलकर जीतेंगे लड़ाई।अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अमरीका को मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सी-क्लोरोक्विन के निर्यात की स्‍वीकृति देने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय के लिए भारत के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि भारत की इस भावना को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व न केवल भारत को बल्कि मानवता को भी मदद कर रहा है।ट्रम्प ने बताया कि यह विशेष समय कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में वैश्विक सहयोग का है।सीजीवालडॉटकॉम व्हाट्सएप के (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये,और पाये देश-प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

अमेरिका के इस धन्यवाद का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए ट्वीटर पर लिखा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैं आपकी बात से पूरी तरह से सहमत हूं. ऐसे समय दोस्तों को करीब लाते हैं. भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से ज्यादा मजबूत है. भारत कोरोना (COVID-19) के खिलाफ मानवता की लड़ाई में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. हम इस पर एक साथ जीतेंगे.’

 अमरीका के खाद्य और औषधि प्रशासन ने कोविड-19 के संभावित उपचार के लिए हाइड्रोक्सी-क्लोरोक्विन का पता लगाया है। यह बीमारी अमरीका में चार लाख से अधिक लोगों में संक्रमित हुई है और इससे 13 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
 राष्ट्रपति ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने और इसे अमरीका को आपूर्ति करने का अनुरोध किया था। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close