मृत व्यक्तियों के नाम पर उठा रहे थे राशन, स्व सहायता समूह अध्यक्ष – सचिव और विक्रेता के खिलाफ दर्ज होगा एफआईआर

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कवर्धा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 9 में संचालित हरिओम महिला स्व सहायता समूह द्वारा मृत व्यक्तियों के नाम पर राशन सामाग्रियों के उठाव करने करने की शिकायत जांच के बाद सही पाए जाने पर समूह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने समूह के अध्यक्ष,सचिव व विक्रेता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए जिला खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया है। कलेक्टर ने यह कार्यवाही आज समय सीमा की बैठक में की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि कवर्धा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 9 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत हरिओम महिला स्व सहायता समूह को दुकान आंबटित की गई थी। समूह द्वारा मृत व्यक्तियों के नाम से राशन समाग्रियों का आहरण करने की लगातर शिकायत मिल रही थी।

कलेक्टर ने जनहित को ध्यान में रखते हुए दुकान के विरूद्ध जांच करने के निर्देश जिला खाद्य अधिकारी को दिए, तथा इसका निराकरण के लिए समय सीमा भी निर्धारित की गई। कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में इसकी समीक्षा करते हुए खाद्य अधिकारी को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देेश दिए।

प्रभारी खाद्य अधिकारी  अरूण कुमार मेश्राम ने बताया कि समूह द्वारा मृत दो व्यक्तियों के नाम से राशन उठाव करने की शिकायत सही पाई गई। कलेक्टर ने तत्काल इस समूह को निलबित करने के निर्देश दिए तथा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दुकान को जिला मुद्रनालय एवं स्टे,क्रय विक्रय सह समिति कवर्धा में सलग्न करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग ने समूह के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए समूह को निलंबित करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। प्रभारी खाद्य अधिकारी  ने बताया कि समूह के अध्यक्ष,सचिव अथवा विक्रेता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही उन लोगोे के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवााही की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close