मेडिकल-डेंटल में प्रवेश के लिए 26 सितम्बर के अंतिम आवंटन में भी मिलेगा अवसर

Chief Editor
2 Min Read

raman singh

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर।     मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विशेष पहल पर गुरूवार को  यहां राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल -डेंटल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के हित में एक बड़े फैसले का ऐलान किया।  चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज बताया कि  उन छात्र-छात्राओं को,जिन्होंने आज 17 सितंबर तक प्रवेश नहीं लिया है, वे 26 सितम्बर को आयोजित होने वाले अंतिम आवंटन में  राज्य के किसी भी मेडिकल कॉलेज या डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। यदि कोई अभ्यर्थी वर्तमान में दिये गये ऑन लाइन विकल्पों में से किसी भी विकल्प का चयन नहीं करता है अथवा काउंसिलिंग से बाहर जाने के विकल्प का भी चयन करता है ,तो भी वह इस अंतिम आबंटन के लिये पात्र होगा।

यदि किसी अभ्यर्थी ने प्रवेश लेने का विकल्प चुन लिया है लेकिन 17 सितम्बर  तक आवंटित संस्था में प्रवेश नहीं लेता है, तो भी वह इस अंतिम आवंटन हेतु पात्र होगा। यदि चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर को 50 सीटें अंतिम आवंटन के पूर्व 23 सितम्बर तक प्राप्त हो जाती हैं, तब इस दशा में सीजीपीएमटी 2015 की मेरिट सूची के सभी पात्र अभ्यर्थियों(प्रवेशित अभ्यर्थियों को भी)  पंजीयन का अवसर दिया जायेगा और इस संबंध में विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जायेगी। अधिकारियों ने बताया कि 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली अंतिम आवंटन के संबंध में पृथक ऑनलाइन पंजीयन 22 सितम्बर से प्रारंभ होगा। जो अभ्यर्थी 26 सितम्बर  के अंतिम आवंटन के लिये आवंटित संस्थाओं में प्रवेश नहीं ले रहे है, उनसे आग्रह किया गया है कि  वे अपने मेरिट की स्थिति ,उपलब्ध सीटों की स्थिति और वांछित सीट आवंटित होने के लिये उपयुक्त गणना अवश्य कर लेें । अभ्यर्थी अपने विवेक का उपयोग कर प्रवेश न लेने का विकल्प चुनें। अधिकारियों ने यह भी बताया कि 26 सितम्बर को अंतिम आवंटन सीजीपीएमटी 2015 की प्रावीण्य सूची अनुसार दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्रता निर्धारण के उपरांत ही किया जायेगा।

 

Share This Article
close