मेधावी बच्चों का सम्मान

Chief Editor
2 Min Read

shala prawesh

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर । मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने मंगलवार को यहां राजधानी रायपुर के नजदीक माना बस्ती में आयोजित राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव समारोह में प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया। डॉ. सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला माना बस्ती के 11 बच्चों को प्रशस्ति पत्र और स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायी विचारों पर आधारित पुस्तकों का सेट भेंट किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से खेल और शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन स्वरूप यह पुरस्कार दिया गया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री  केदार कश्यप और कृषि एवं जल संसाधन मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल और विधायक  देवजीभाई पटेल और  नवीन मार्कण्डेय  तथा जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा इस अवसर पर उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान प्राप्त करने वालों में इस स्कूल के कक्षा बारहवीं में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले  सिद्धांत और कुमारी राजेश्वरी बंजारे, कक्षा दसवीं में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाली कुमारी काजल यदु और कुमारी नंदिनी वर्मा तथा अभिषेक सेन और कुमारी विद्या मार्कण्डेय शामिल हैं। इसी तरह खेल विधा में उपलब्धि के लिए स्कूल के विद्यार्थी कुमारी वीणा सोनी, सुमन, शिवानी राजवंशी, श्रुति वर्मन, पूनम वर्मन को भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर स्कूल की वार्षिक पत्रिका ‘ज्ञानवाटिका’ के चौथे अंक का विमोचन भी किया।

 

close