मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में लिया पहला फैसला, शहीदों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाई

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।शपथ और फिर विभागों के बंटवारे के बाद मोदी कैबिनेट की आज पहली बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार का पहला बड़ा फैसला लिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि हमारी सरकार का पहला फैसला भारत की रक्षा करने वालों को समर्पित है!प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार का पहला बड़ा फैसला लिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया- हमारी सरकार का पहला फैसला भारत की रक्षा करने वालों को समर्पित है!सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

पीएम मोदी ने नेशनल डिफेंस फंड के तहत PM स्कॉलरशिप योजना में बड़ा बदलाव करते हुए आतंकी और माओवादी हमलों में मारे गए शहीद जवानों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाई है. लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप 2250 से बढ़ाकर 3000 रुपये की गई. ‘पीएम स्कॉलरशिप योजना’ के तहत शहीदों के बच्चों पर फैसला लेते हुए नेशनल डिफेंस फंड के तहत स्कॉलरशिप को बढ़ाया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close