यहां देश के दिग्गज नेताओं ने किया पौधरोपण..26 साल में लगाए गए हजारों पौधा…अब बन गए जवान वृक्ष

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—जंगल मितान कल्याण संस्था बिलासपुर के 26 साल पूरे  होने पर आज रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर सदस्यों ने खुशी जाहिर की। कार्यक्रम का आयोजन विकास नगर 27 खोली स्थित उद्यान में किया गया। जंगल मितान के संचालक पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता चन्द्रप्रदीप वाजपेयी ने बातया कि आज से 26 साल पहले लगाये गये विशाल हो चुके वटवृक्षपूजन चंदन आरती के साथ जन्मदिन मनाया। 
 
             चन्द्रप्रदीप वाजपेयी ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए  कार्यक्रम को सीमित दायरे में रखा गया। कार्यक्रम में गाँधीवादी वयोवृद्ध,आज़ादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले समाज सेवक पं. गंगा प्रसाद बाजपेयी ने शिरकत किया। उन्होने इस दौरान प्रत्येक व्यक्तियों से अपील में कहा कि पर्यावरण को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। सभी लोग अपने जन्म दिवस पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। 
 
                     संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी ने बताया कि 26 वर्षों से जंगल मितान संस्था नगर और  ग्रामीण क्षेत्र में अपना योग दान दे रही है।  हमे कहने में गौरव महसूस होता है कि संस्था ने पिछले 26 सालों में हज़ारों पौधे और आज वृक्ष बन गए हैं। आज से छब्बीस साल पहले 30 अगस्त 1994 को तत्कालीन सीपत विधायक,अध्यक्ष म प्र कांग्रेस सेवादल चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने वटवृक्ष का पौधा लगाया था। उनकी  प्रेरणा से ही जंगल मितान संस्था गठन हुआ । और संस्था की तरफ से लगातार पौध रोपण किया जा रहा है।
 
              चन्द्रप्रददीप ने बताया कि चन्द्रप्रकाश वाजपेयी को वटबृक्ष का पौधा उनके मित्र अमित तिवारी ने दिया था । आज विख्यात भागवत आचार्य डॉ गिरधर शर्मा जिन्हें हम रुद्राक्ष पुरुष भी कहते है उन्होंने संस्था को पाँच रुद्राक्ष के पौधें चन्द्र प्रकाश बाजपेयी के जन्म दिवस पर देने का संकल्प लिया है।
 
              राष्ट्रीय सचिव सेवादल,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने अखिलेश की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके पर्यावरण के प्रति प्रेम और  योगदान से हम सबको सीखने की ज़रूरत  है। उन्होंने अपना जन्मदिन इस वृक्ष की पूजा की आराधना  के साथ मनाते हैं। चन्द्रप्रकाश वाजपेयी ने बताया कि बटवृक्ष पौधे के रोपण के बाद बगिया में  1994 से अब तक  बलराम जाखड, हरीश रावत, अनिल शास्त्री, मोहसिना किदवई, अर्जुन सिंह, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, अजीत जोगी,राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला,बी आर यादव, डॉ चरण दास महंत, अमर अग्रवाल, बद्रीधर दीवान,भूपेश बघेल, टी एस सिंहदेव, डॉ विनय पाठक, डॉ सोम यादव, अशोक अग्रवाल, ठाकुर धर्मजीत सिंह, शेलेश पाण्डेय, रश्मि सिंह,राजेश पाण्डेय,अटल श्रीवास्तव,डॉ अजय पाठक ,मनीष दत्त,डॉ विजय सिन्हा, डॉ देवेन्द्र सिंह ,रामशरण यादव,अरुण सिंह चौहान, विजय केशरवानी, प्रमोद नायक, नरेन्द्र बोलर समेत वरिष्ट नेता गण, आईएएस, आइपीएस, वन विभाग,चिकित्सक,शिक्षाविद, पत्रकार,साहित्यकार,समाज सेवकों ने पौधा रोपा है ।
close