यूएफबीयू ने किया जंगी प्रदर्शन का एलान..मंगलवार को बैंकर करेंगे हड़ताल…मर्जर का करेंगे विरोध

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर– यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय के विरोध में जंगी प्रदर्शन का एलान किया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस, बिलासपुर  संयोजक ललित अग्रवाल ने बताया कि 10 लाख बैंकर पूरे देश मे दस लाख बैंकर अधिकारी-कर्मचारी  विरोध करेंगे।
            यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस, बिलासपुर  संयोजक ललित अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार 23 अक्तूबर की शाम 5.45 बजे देना बैंक, व्यापार विहार शाखा के सामने शहर के सभी बैंकर जंगी प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान बैंक अधिकारी और कर्मचारी बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के मर्जर का पुरजोर विरोध किया जाएगा। प्रदर्शन में आम जनता को मर्जर से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री के नाम जन हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
       ललित अग्रवाल ने बताया कि जंगी प्रदर्शन में देना बैंक से एम के पटसानी, बैंक ऑफ बड़ौदा से अनुराग बजाज, विजया बैंक से विनिल गुप्ता,सीजीबीईए  सचिव एन वी राव, स्टेट बैंक से डी के हाटी, एस बी सिंह, राजेश रावत, जितेंद्र शुक्ला, पीएनबी  से कैलाश अग्रवाल, पार्थो घोष, रवि पटनायक, अविनाश तिग्गा
 ओबीसी  से अशोक ठाकुर, मनोज मिरी ,इलाहाबाद बैंक से प्रल्हाद अग्रवाल , केनरा बैंक  से शरद बघेल, सौरभ त्रिपाठी, बैंक ऑफ इंडिया से रूपम रॉय,  यूनियन बैंक से दीपा टण्डन समेत टीम बिलासपुर के सभी सदस्य जंगी प्रदर्शन में शामिल होंगे।
close