यूपी,एमपी, बिहार में MSP पर गेहूं की खरीदी नहीं,एआईकेएस का आरोप-किसानों का हो रहा शोषण

Shri Mi
1 Min Read

दिल्ली।अखिल भारतीय किसान सभा ( एआईकेएस ) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश तथा बिहार समेत अन्य राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेंहूं की खरीद न कर किसानों को लूटा जा रहा है।एआईकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष भूपिन्दर सेंबर और महासचिव अतुल कुमार अनजान ने रविवार को एक बयान में कहा कि एआईकेएस मुख्यालय तक पहुंची रिपोर्ट के अनुसार व्यापारी ट्रकों में वजन मशीनों, श्रमिकों और बोरियों के साथ गांवों में जा रहे हैं और किसानों से लगभग 1500 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी की दर से गेंहू खरीद रहे हैं , जबकि सरकार ने इसके लिए 1925 / – प्रति क्विंटल दर निर्धारित किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह करीब 500 रुपये प्रति क्विंटल का भारी मुनाफा लेकर किसानों का शोषण किया जा रहा है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप(NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close