यूपीएससी में लोरमी के गगन गिरी का भी चयन

Chief Editor
2 Min Read

990_0रायपुर।  छत्तीसगढ़ के उत्कर्ष ट्रायबल यूथ इंस्टीटयूट नई दिल्ली के तीन छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की हैं । कल आये परिणाम में छत्तीसगढ़ के  गगन गिरी  ने 710,  लाल दास ने 746 और  पीयूष लहरे ने 977 रैंक हासिल की हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पहल पर राज्य के आदिवासी, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्गो के बच्चों के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की तैयारियों के लिए नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ ट्रायबल यूथ होस्टल प्रारंभ करने के बाद पहली बार तीन विद्यार्थियों ने एक साथ संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अंतिम रूप से सफलता प्राप्त की है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़  उत्कर्ष ट्रायबल यूथ इंस्टीटयूट नई दिल्ली के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दिनेश ओझा ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में से अ़न्य पिछड़ा वर्ग के सुपेला, भिलाई  निवासी  लालदास, अनुसूचित जाति वर्ग के लोरमी जिला मुंगेली निवासी  गगन गिरी और अनुसूचित जाति वर्ग के राजनांदगांव निवासी  पीयूष लहरे शामिल है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में नई दिल्ली के द्वारका में प्रारंभ किये गये इस ट्रायबल यूथ होस्टल में लगभग 50 विद्यार्थियों को अखिल भारतीय स्तर की प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार परीक्षाओं की कोचिंग, आवास, भोजन और अन्य व्यवस्थायें निःशुल्क प्रदान की जाती है। इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त 30 विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा में भी सफलता हासिल की है।

 

close