योग रथ को अमर ने दिखाई हरी झंडी

Chief Editor
2 Min Read

mantri ne hari zhandi dikhai (1)बिलासपुर । नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री  अमर अग्रवाल ने शनिवार को  बिलासपुर स्थित अपने आवास में योग रथ को हरी झण्डी दिखाकर जिले में विभिन्न स्थानों में योग दिवस पर प्रचार के लिए रवाना किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित यह योग रथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून  पर लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर महापौर  किशोर राय, पंचायत समाज कल्याण विभाग की अधिकारी श्रीमती चमेली चन्द्राकर,  रामदेव कुमावत सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 

शहीद अविनाश उद्यान का लोकार्पण

नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल ने कल 16 जून को शक्ति विहार सरकण्डा में शहीद अविनाश शर्मा उद्यान का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिलासपुर नगर का विकास आधारभूत संरचना के साथ ऐसे प्रकृति से जुड़े उद्यानों को भी विकसित करना है। जिससे यहां के नागरिक बच्चे खुश होकर झूमें खेले और खुशहाल रहें। महापौर  किशोर राय ने कहा कि बिलासपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यों का लोकार्पण होता रहता है। परन्तु यह उद्यान एक ऐसे नौजवान श्री अविनाश शर्मा के नाम पर विकसित किया जा रहा है। जिसने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण की आहुति दे दी थी। कार्यक्रम में आयुक्त नगर निगम  सौमिल रंजन चैबे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर काॅलोनी वासी बच्चे, महिलायें एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

Share This Article
close