रजगामार पुलिस चौकी इंचार्ज मयंक मिश्रा ने चलाया विशेष अभियान ,चार जगह से पकड़ी गई कच्ची महुआ शराब

Shri Mi

रजगामार।04 दिवस के भीतर रजगामार क्षेत्र में पुलिस द्वारा पुनः अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही की गई है।रजगामार पुलिस द्वारा अवैध रूप से विक्रय की जा रही महुआ शराब पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाते हुए चौकी प्रभारी रजगामार मयंक मिश्रा द्वारा कोरकोमा क्षेत्र में विशेष अभियान द्वारा चार अलग-अलग प्रकरणों में कुल 25 लीटर से अधिक कच्ची महुआ शराब जप्त की गई।मिली जानकारी के अनुसार 1.कोरकोमा निवासी प्यारेलाल चौहान पिता मयाराम चौहान से 7 लीटर ,2.कोरकोमा निवासी कंचराम चौहान पिता चमार सिंह चौहान से 7.5 लीटर ,3.कोरकोमा निवासी रथलाल चौहान पिता मयाराम चौहान से 7 लीटर महुआ शराब जप्त कर तीनो के विरूद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही एक अन्य प्रकरण में कोरकोमा निवासी परदेसी कंवर पिता नेगी कंवर से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब व बिक्री रकम 150 ₹ नकदी जप्त कर धारा 34(1)(क)(ख) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। भविष्य में भी रजगामार पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close