रमन के गोंठ:भू जल संरक्षण पर ध्यान देने की ज़रूरत

Shri Mi
2 Min Read

rkg_aprilबिलासपुर। मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने रविवार को रमन के गोठ कार्यक्रम में बताया कि 01 अप्रैल से स्कूल प्रारंभ हो चुके हैं और बच्चों को पाठ्य पुस्तकें वितरित की जा चुकी हैं। ताकि गर्मी की छुट्टी में भी बच्चे अध्ययन कर सके। गरीब बच्चों को शासन द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क काॅपी-किताब हमें भी समय पर मिल गया है और हम भी गर्मी की छुट्टी में अपने-अपने घर में पढ़ाई करेंगे। उक्त बातें आज मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के गोठ सुनकर छात्रावास में रहने वाले कक्षा 7वीं के छात्र चन्द्रकुमार सूर्यवंशी ने कही।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           रमन के गोठ के 8वीं कड़ी का प्रसारण आज अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास जरहाभाठा के छात्रों ने सुना। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गायत्री नेताम ने बच्चों को संबोधित किया एवं मुख्यमंत्री की बातों को उल्लेखित करते हुए कहा कि भू-जल संरक्षण और संवर्धन पर विशेष ध्यान देना होगा।

                          बूंद-बंूद पानी की उपयोगिता को देखते हुए उसे बचाये रखना जरूरी है। गर्मी को देखते हुए अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए, जिससे शरीर में पानी की कमी न हो और हम बीमार न पड़े। 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर ग्राम उदय से लेकर भारत उदय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। डाॅ. अम्बेडकर के जीवनी से छात्रों को प्रेरणा लेनी चाहिए और जाति, धर्म, वर्ग के भेदभाव को मिटाकर सामाजिक समरसता लाने का प्रयास करना चाहिए। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close