रविशंकर प्रसाद ने कहा-नेशनल हेराल्ड पर अब राहुल गांधी को आंखों में आंखें डालकर जवाब देना चाहिए

Shri Mi
6 Min Read

Ravi Shankar Prasad, Judiciary, Lower Courts, Lok Sabha, Law Minister,नई दिल्ली-दिल्‍ली में नेशनल हेराल्ड हाउस को खाली कराने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट से गांधी परिवार को झटका लगने के बाद आज बीजेपी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. कोर्ट के दो हफ्तों में हेराल्‍ड हाउस को खाली करने के आदेश के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 5000 करोड़ की संपत्ति सरकारी जमीन पर खड़ी है उसका ट्रांसफर एक परिवार को कैसे कर दिया वो भी एक ट्रस्ट बनाकर सिर्फ 50 लाख रुपये में. गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा एक समय दामाद कुछ पैसे देकर सैकड़ों करोड़ के जमीन के मालिक बन गए और अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी कुछ लाख रुपये देकर सैकड़ों करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गए.

Join Our WhatsApp Group Join Now
उन्होंने कहा संपत्ति के मालिकाना हकर पर कोर्ट ने जो सवाल उठाए हैं उसपर राहुल गांधी को जवाब देना होगा और इस पर चुप्पी से काम नहीं चलेगा. मोदी सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि सरकारी संपत्ति की लूट किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी.रविशंकर प्रसाद ने नेशनल हेराल्ड को लेकर कहा कि गांधी परिवार ने कहा था की वबां अख़बार चल रहा है लेकिन जब वहां फिजिकल इन्क्वायरी हुई तो पाया गया की कुछ भी वहां नहीं हो रहा है.


राहुल गांधी पर तंज कसते हुए प्रसाद ने कहा, जो (राहुल गांधी) हमें आंख में आंख डालकर बात करने की चुनौती देते हैं उन्हें भी आंख में आंख डालकर पत्रकारों के सवाल के जवाब देने चाहिए.

क्या था कोर्ट का फैसला
नेशनल हेराल्ड हाउस को खाली कराने से जुड़ी याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गांधी परिवार को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने दो हफ्तों में हेराल्‍ड हाउस को खाली करने का आदेश दिया है. एजेएल ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नेशनल हाउस हाउस की लीज रद्द करने के फैसले को चुनौती दी थी. इस मामले में हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद 22 नवंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. 22 नवंबर 2018 को नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग की लीज़ खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर एजेएल (AJL) की याचिका पर दिल्ली हाइकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार के लीज खत्म करते हुए हेराल्ड हाउस को खाली कराने के नोटिस को सही माना.

क्या है नेशनल हेराल्ड हाउस विवाद
दिल्ली हाईकोर्ट एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड , यानी AJL ( नेशनल हेराल्ड समाचारपत्र की मालिक) की उस अर्ज़ी पर फैसला सुरक्षित रख लिया था , जिसमें लीज़ के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोपों के आधार पर उनकी लीज़ रद्द करने तथा हेराल्ड हाउस खाली करने का आदेश देने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती दी गई थी.

दिल्ली हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुन लेने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा था, दरअसल शहरी विकास मंत्रालय ने 30 अक्टूबर को जारी आदेश में एजेएल को 15 नवंबर तक यह परिसर खाली करने को कहा था.

परिसर खाली नहीं करने की सूरत में केंद्र सरकार ने कंपनी को कार्रवाई की चेतावनी दी थी, आदेश में कहा गया था कि परिसर में पिछले 10 साल से कोई भी प्रेस संचालित नहीं हो रही है. लीज के नियमों का उल्लंघन करते हुए इस इमारत का कॉमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा है.

एजेएल ने केंद्र के इन आरोपों का खंडन किया था. एजेएल बीते कई दशकों से अखबार का प्रकाशन कर रहा है. हालांकि , वित्तीय संकट की वजह से थोड़े समय से इसका प्रकाशन रुका रहा लेकिन औपचारिक अखबार और डिजिटल मीडिया का संचालन पूरी तरह से बहाल था. सप्ताहिक नेशनल हेराल्ड ऑन संडे का प्रकाशन 24 सितंबर , 2017 से फिर से शुरू हुआ और इसे हेराल्ड हाउस दिल्ली से प्रकाशित किया जा रहा है.

एजेएल ने इसी परिसर से 14 अक्टूबर से अपने साप्ताहिक हिंदी अखबार ‘ नवजीवन ‘ का फिर से प्रकाशन शुरू किया. एजेएल की याचिका के अनुसार , अंग्रेजी अखबार ‘ नेशनल हेराल्ड ‘, हिंदी का ‘ नवजीवन ‘, उर्दू का ‘ कौमी आवाज ‘ तीनों के डिजिटल प्रारूप को 2016-17 में शुरू किया गया था.

एजेएल के याचिका में कहा गया है कि भूमि और विकास कार्यालय का यह आदेश अवैध , असंवैधानिक , मनमाना , दुर्भावना से पूर्ण और अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर उठाया गया कदम है.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close