राजनांदगांव मे धरना:शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्तियों मे शिथिलता समेत कई मांगो पर बनाया दबाव

Shri Mi
2 Min Read

राजनांदगांव-शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रान्तीय आह्वान पर प्रदेश संचालक विकास सिंह राजपूत,चन्द्रदेव राय व जिला संचालक छन्नूलाल साहू के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री के गृह जिला राजनांदगांव मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर आठ वर्ष के बन्धन समाप्त करने,वेतन विसंगति मे सुधार कर क्रमोन्नति सहित संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने,सहायक शिक्षक पंचायत को समानुपातिक वेतनमान की मांग को प्रमुखता से रखा गया,धरना मे पूरे प्रदेश से आये सैकड़ो शिक्षाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए नारी शक्ति के प्रतीक व नवीन शिक्षाकर्मी संघ के पदाधिकारी गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,बलविंदर कौर व संगीता राणे ने प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा की पंचायत विभाग मे कार्य करते हुए दिवगंत हुए शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को टीईटी व डीएड की बाध्यता को समाप्त कर नियमो मे शिथिलता प्रदान कर अनुकम्पा नियुक्ति अविलम्ब प्रदान कर दिवगंत शिक्षक पंचायत संवर्ग के परिवार/परिजनों के साथ न्याय करने की मांग की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश संचालक विकास सिंह राजपूत ने कहा की अनुकम्पा नियुक्ति नही होने के कारण पूरे प्रदेश मे लगभग 3500 परिवार के सामने रोजी रोटी की भयंकर समस्या पैदा हो गई है,आश्रित परिवार दर-दर की ठोकर खाने मजबूर है इसलिए राज्य सरकार को जल्दी ही अनुकम्पा नियुक्ति हेतु सार्थक कदम उठाना चाहिए।

प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,प्रकाशचन्द कांगे,मिलन साहू,बी.प्रकाश,कृष्णा दास,कमलेश बंजारे,कृष्णकुमार कोसरे,बलराम बंजारे,लोकेश साहू,ने कहा की जल्दी ही सरकार समस्याओ का निराकरण नही करती है।तो पूरे प्रदेश के शिक्षाकर्मी बस्तर से लेकर राजधानी तक उग्र प्रदर्शन करने बाध्य होगा आठ वर्ष से कम,सहायक शिक्षक व दिवगंत शिक्षक पंचायत संवर्ग के परिवार के साथ सरकार को न्याय करना ही होगा जब तक न्याय नही मिल जाता हम सबका संघर्ष जारी रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close