राजनाथ सिंह से क्या पूछा कांग्रेस ने ?

Chief Editor
3 Min Read

raipur-congress_20141015_92042_15_10_2014 (1)

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर । प्रधानमंत्री मोदी भी नाकामयाब और बेमानी साबित हुयी दंतेवाड़ा यात्रा के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी सुकमा यात्रा में सिर्फ झुनझुना पकड़ा दिया। कांग्रेस ने कहा है कि झुनझुना बजाकर माओवाद से नहीं लड़ा जा सकता है। स्पष्ट है कि भाजपा की केन्द्र सरकार की मंशा माओवाद से लड़ने की नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने राजनाथ सिंह की यात्रा पर सवाल खड़े करते हुये कहा है कि यूनिफाइड कमान की बैठक ऐन मौके पर रद्द क्यों कर दी गयी? भाजपा जब विपक्ष में थी तो कहती थी कि माओवाद राष्ट्रीय समस्या है। इस पर राष्ट्रीय रणनीति बनाकर काम करना चाहिये। एैसा क्यों नहीं किया गया? छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र में भाजपा या भाजपा के सहयोगी दलो की सरकारें है। सबकी बैठक कर माओवाद की समस्या के समाधान के लिये पहल की कोई घोषणा राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं की? रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर आकर बोल गये कि रक्षा मंत्रालय प्रशिक्षण और लाजिस्टिक की सुविधायें मुहैया कराने को तैयार है। इसे लेने के लिये गृह मंत्रालय तैयार है, यह घोषणा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रायपुर में या सुकमा में क्यों नहीं की? छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ कंधो से कंधा मिलाकर माओवादियों से जूझ रहे है। केन्द्रीय बलों का मनोबल बढ़ाने के लिये राजनाथ सिंह ने क्यों कुछ भी नहीं किया? जवानों की शहादत के समय घोषणा करके भी राजनाथ सिंह सुकमा क्यों नहीं गये? अब मोदी के 1 साल के कार्यकाल का झूठा यशोगान करने सुकमा क्यों पहुंच गये राजनाथ? पीएचक्यू के उद्घाटन से और राजनाथ के सुकमा जाने से माओवाद समाप्त हो जायेगा क्या? छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह माओवादियों को कायर से अचानक सपूत क्यों मानने लगे? इस मामले में आखिर कुछ भी कहने से राजनाथ सिंह को इंकार क्यों? आधुनिकीकरण छत्तीसगढ़ के पुलिस बलों के आधुनिकीकरण की राशि देने से राजनाथ सिंह ने क्यों किया इंकार? छत्तीसगढ़ को माओवादी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों में ए श्रेणी देने से राजनाथ ने किया क्यों इंकार?

close