राजा रघुराज स्टेडियम का होगा कायाकल्प,दीनदयाल गार्डन-स्मृति वन के भी दिन बहुरेंगे

Chief Editor
1 Min Read

stadium colबिलासपुर । बिलासपुर शहर स्थित रघुराज स्टेडियम और विभिन्न उद्यानों का जीर्णोद्वार किया जायेगा। कलेक्टर  पी. दयानंद ने गुरूवार को  स्थल निरीक्षण किया और कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने रघुराज सिंह स्टेडियम में ग्राउण्ड, पिच, बैडमिटन कोर्ट, जिम आदि स्थानों का निरीक्षण किया और कहा कि जो सुविधाएं हैं, उन्हें और बेहतर किया जायेगा। क्रिकेट के लिए बढ़िया पिच निर्माण की बात उन्होंने कही।
Download CGWALL Android Mobile App
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि स्टेडियम में फिजिकल कल्चर सोसायटी के माध्यम से खेल सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा। कलेक्टर ने शहर में व्यापार विहार स्थित दीनदयाल उपाध्याय गार्डन और राजकिशोर नगर स्थित स्मृति वन का निरीक्षण किया। स्मृति वन में आॅक्सीजोन बनाए जाने के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। यहां बच्चे और बड़े सभी के मनोरंजन के लिए सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही सामाजिक एवं फेस्टिवल कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि कार्ययोजना के अनुरूप सुविधाएं बढ़ाई जायेंगी और जिसकी मानिटरिंग वे स्वयं करेंगे। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त  सौमिल रंजन चैबे, कार्यपालन यंत्री  पी.के.पंचायती, वार्ड पार्षद आदि उपस्थित थे।

close