राज्य शासन का निर्णय…मकान, फ्लैट्स के विक्रय पर रजिस्ट्री में दो प्रतिशत की छूट तीन अगस्त से मिलेगी

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।
अचल संपत्ति के पंजीयन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए 19 जुलाई 2019 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने निर्णय लिया था कि बाजार मूल्य गाइडलाइन दरों को सम्पूर्ण प्रदेश में एक मुश्त 30 प्रतिशत घटाया जाए। इस निर्णय को विगत 25 जुलाई 2019 से लागू किया गया।इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने हरेली पर्व के अवसर पर मकान, फ्लैट्स के विक्रय पर रजिस्ट्री के शुल्क को चार प्रतिशत से घटकार 2 प्रतिशत की जाने की घोषणा की। इससे मकान का सपना संजोएं आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp Group से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस संबंध में निर्णय लिया गया है कि 75 लाख रूपए तक के बाजार मूल्य के आवासीय मकानों, फ्लैट्स के विक्रय पर 31 मार्च 2020 तक वर्तमान में लागू पंजीयन शुल्क (संपत्ति के गाइडलाइन मूल्य का चार प्रतिशत) में 2 प्रतिशत की छूट दी जाए। यह छूट 3 अगस्त 2019 से प्रदाय की जाएगी।

यह भी पढे-संविदा कर्मचारियों को भूपेश सरकार का तोहफा,इस तारीख से मिलेगा बढ़ा वेतन,यहाँ जानिए किसकी कितनी बढ़ी सैलरी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close