राज्य सभा उपसभापति चुनाव:बीके हरिप्रसाद होंगे कांग्रेस उम्मीदवार,9 अगस्त को होगी वोटिंग

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।राज्य सभा उपसभापति चुनाव में बीके हरिप्रसाद कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। वहीं एनडीए की तरफ से जेडीयू के हरिवंश नारायण सिंह उपसभापति पद के उम्मीदवार हैं। गौरतलब है कि एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के कई सहयोगी दलों के बीच उम्मीदवार को लेकर पहले असहमति बन रही थी लेकिन बाद में बताया जा रहा है कि सभी दलों के बीच हरिवंश नारायण सिंह को लेकर सहमति बन गई है। बीके हरिप्रसाद ने उम्मीदवार चुने जाने पर कहा, ‘पार्टी ने काफी सोच विचारकर यह फ़ैसला लिया है। हमलोग सभी विपक्षी दलों के साथ बातचीत करेंगे और मिलकर चर्चा करेंगे कि आगे क्या किया जाए।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि आज (बुधवार) राज्य सभा उपसभापति उम्मीदवार पद के लिए नामांकन भरने की आख़िरी तारीख़ है। 9 अगस्त यानि गुरुवार को इस पद के लिए चुनाव होना है।

बीजेपी के लिए अच्छी ख़बर यह है कि अब तक उनसे नाराज़ चल रहे सहयोगी दल शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए तैयार हो गए हैं।

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखदेव एस ढींढसा ने पार्टी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें पहले अपने उम्मीदवार नरेश गुजराल के नाम को लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया गया था। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि वो एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के साथ ही रहेंगे।सुखदेव एस ढींढसा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) से हमारी दोस्ती है इसलिए उनके उम्मीदवार से हमें कोई दिक्कत नहीं है। दिक्कत इस बात से है कि हमें पहले नरेश गुजराल के नाम पर तैयार रहने को कहा गया था लेकिन अचानक ही उनका नाम हटाकर जेडीयू उम्मीदवार का नाम प्रस्तावित कर दिया गया। इतना ही नहीं हमें इस बारे मों कोई जानकारी भी नहीं दी गई।’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close