राफेल सौदे में कोर्ट के हस्तक्षेप की कोई वजह नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाएं खारिज कीं

Shri Mi
1 Min Read

Rafale Scam,नईदिल्ली।राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अहम सुनवाई करते हुए मोदी सरकार को सौदे को लेकर क्लिनचिट दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि राफेल फाइटर जैट की खरीददारी में कोई खामी नहीं है और इसपर सवाल उठाना गलत है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कीमत की समीक्षा करना कोर्ट का काम नहीं. कोर्ट ने डील से संबंधित चारों याचिकाओं को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने  कहा कि डील में कोई खामी नहीं है. इसी के साथ कोर्ट ने कहा कि विमान खरीद पर सवाल उठाना गलत है.(cgwall.com के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे)

Join Our WhatsApp Group Join Now

केंद्र ने सुनवाई में 36 राफेल लड़ाकू विमानों की कीमत और उसके फायदे के बारे में कोर्ट को सीलबंद दो लिफाफों में रिपोर्ट सौंपी थी. अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि हमने राफेल की कीमत की जानकारी साझा कर दी है, लेकिन इसको रिव्यू करना एक्सपर्ट का काम है. इसको न्यायपालिका रिव्यू नहीं कर सकती है.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close