रामविचार नेताम ने वृक्षारोपण कर मनाई हरेली तिहार

Chief Editor
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)अजजा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संसद राज्यसभा रामविचार नेताम इन दिनों बलरामपुर जिले के दौरे पर हैं श्री नेताम ने हरेली तिहार के मौके पर रामानुजगंज एवं सनावल मण्डल के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अपने समर्थकों के साथ फलदार वृक्ष लगाकर हरेली तिहार मनाई,तथा आमजनों से प्रत्येक वर्ष वृक्ष लगाने का अपील की है।गौरतलब है अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम इन दिनों अपने गृह जिला बलरामपुर के दौरे पर थे इसी बीच हरेली का त्यौहार आ गया रामविचार नेताम ने अपने स्थानी समर्थकों के साथ भाजपा मंडल सनावल के विभिन्न स्थानों में तथा रामानुजगंज मंडल के पुलिस चौकी परिसर विजय नगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर रामानुजगंज, वन वाटिका परिसर रामानुजगंज, में फलदार वृक्ष लगाकर हरेली का तिहार मनाए तथा उनके समर्थकों ने भी वृक्षारोपण कर उसकी देखभाल करने का प्रतिज्ञा लिया।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

पर्यावरण को संतुलित करने में अपना योगदान दिया, रामविचार नेताम ने आमजनों से भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने को कहा। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल,जिला व्यापार प्रकोष्ट के अध्यक्ष अरुण केशरी,अधिवक्ता जयप्रकश गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला गुप्ता, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता, बालमुकुंद यादव, रामप्रताप गुप्ता,महामंत्री दयाल विश्वास, इरफान अंसारी,अशर्फी यादव, संतोष यादव, कृष्णा रवि, सतीस जायसवाल, बीरबल सरुता, अनिल कुजूर, महबूब खान, दीपक यादव, राहुल जायसवाल, विक्रम गुप्ता, उत्तम गुप्ता, वासुदेव राय कृष्णा गुप्ता,विनोद गुप्ता,बासदेव पाया,नरेश भगत,लल्लू नागवंशी, राजेश्वर भुइंया, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

close