रायगढ़ मे पीएम मोदी बोले-छत्‍तीसगढ़ में पहले बेहतर काम किए गए थे, उन्‍हें ठप किया जा रहा

Shri Mi
5 Min Read

Chhattisgarh Elections, Chhattisgarh Assembly Elections, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Pm Modi, Modi In Chhattisgarh, Modi Rally In Chhattisgarh, Congress In Chhattisgarh,नई दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्‍तीसगढ़ में रैली करने पहुंचे हैं. इसके बाद वे पश्‍चिम बंगाल भी जाएंगे. वहां जलपाईगुड़ी में पीएम रैली करेंगे और 1938 करोड़ के हाइवे प्रोजेक्‍ट राष्ट्रीय राजमार्ग-31 डी के फलाकाता-सलसलाबाड़ी खंड को चार लेन किये जाने की आधारशिला रखेंगे. पीएम इसके बाद जलपाईगुड़ी में हाई कोर्ट की नई सर्किट बेंच का भी उद्घाटन करेंगे. इन कार्यक्रमों के बाद जलपाईगुड़ी के चुराभंडार में पीएम मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे. बीते एक हफ्ते में पश्चिम बंगाल में यह पीएम मोदी की यह तीसरी रैली होगी. हालांकि उनकी रैली स्थल के लिए मंजूरी को लेकर भी बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस के परिवार के नामदार परिवार के करीब-करीब हर सदस्‍य के विरुद्ध आज अदालतों में मामले चल रहे हैं. हालात ये हैं कि परिवार के ज्‍यादातर सदस्‍य आज जमानत पर हैं या अग्रिम जमानत पर लेकर चल रहे हैं.

हमारी सरकार ने श्रमिक परिवारों के लिए, जो घरों में काम करते हैं, सड़कों या घरों के निर्माण में जुटे हैं, मिट्टी या लेबर का काम करते हैं, रिक्शा चलाते हैं, ऐसे करोड़ों लोगों के लिए देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन नाम की एक योजना शुरू की है: पीएम

हमारी सरकार गरीबों के लिए है. उनके दर्द को समझने वाली सरकार है. पिछले साढ़े चार साल में गरीबों के कल्याण के लिए हमने कई काम किए हैं. इसी वजह से देश में गरीबी कम हो रही है : पीएम मोदी

हमारी सरकार इस बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना लेकर आई है. इससे किसानों को साल में 6 हजार रुपये सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे : पीएम मोदी

  Feb 08, 2019  12:17 (IST)

देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे लोग महागठबंधन में मिल रहे हैं, जो कभी कांग्रेस को कोस कर उससे अलग हो गए थे. इनमें होड़ लगी है कि कौन मोदी को कितनी गाली दे सकता है. महामिलावट में शामिल होने का यही क्राइटेरिया है : पीएम मोदी

  Feb 08, 2019  12:14 (IST)

ठगी और धोखाधड़ी कांग्रेस की रग-रग में बसी है. छत्तीसगढ़ में इन्होंने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, अभी तक किसी का ऋण माफ हुआ क्या? : पीएम मोदी

  Feb 08, 2019  12:10 (IST)

कांग्रेस सरकार अभी से अपने भ्रष्टाचार को छुपाने में लगी है. दिल्ली से कांग्रेस को यही संस्कार मिलते हैं. उन्हें अब छत्तीसगढ़ को अपना एटीएम बनाना है. यहां से बक्से भर–भर के पैसे दिल्ली भेजने हैं : पीएम मोदी

  Feb 08, 2019  12:10 (IST)

कांग्रेस ने 55 साल में गरीबों को बर्बाद कर दिया. देश को गुमराह किया. हमने गरीबों में नया विश्वास भरा है, नई उम्मीद जगाई है। उसकी उंगली पकड़ के आगे बढ़ने के रास्ते खोजे हैं : पीएम मोदी

  Feb 08, 2019  12:09 (IST)

छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने दो नए फैसले लिए- पहलाः आयुष्मान भारत योजना से छत्तीसगढ़ को अलग किया. दूसराः सीबीआई को राज्य में आने पर रोक लगाई. मैं कांग्रेस सरकार से जानना चाहता हूं कि आखिर वे छत्तीसगढ़ के गरीबों को किस बात की सजा दे रहे हैं : पीएम मोदी

  Feb 08, 2019  12:08 (IST)

दो महीने पहले जब छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनी तो हमें भी उम्मीद थी कि ये कुछ नए तरीके से काम करेंगे, लेकिन सच्चाई ये है कि जो पहले बेहतर काम किये जा रहें थे, उन्हें भी ठप किया जा रहा है : पीएम मोदी

  Feb 08, 2019  12:06 (IST)

यहां के विधानसभा चुनाव के बाद हर वर्ग के विकास के लिए हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि छत्तीसगढ़ की सड़कों, रेलवे के काम, उद्योग धंधे लगाने के काम में हम और तेजी लाएंगे : पीएम मोदी

  Feb 08, 2019  12:04 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ की रैली में कहा, आपके साथ मेरा नाता बहुत पुराना है. जब सत्ता के गलियारों में हम कहीं नहीं थे, तब संगठन के कार्यों के लिए मैं आपके बीच बैठता था. यहां के कार्यकर्ताओं में भाजपा के प्रति जो मैंने भाव देखा है, वो अभूतपूर्व है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close