रायपुर और बिलासपुर के इन अस्पतालों में बदले जायेंगे नोट

Shri Mi
1 Min Read

apollo-cancer-institute-bilaspur.pngरायपुर।राज्य सरकार के निर्देश पर मंगलवार को रायपुर और जिला मुख्यालय बिलासपुर के पांच प्रमुख अस्पतालों में 500 और 1000 के पुराने नोट बदलने के लिए अस्थायी एक्सचेंज काउंटरों की शुरूआत कर दी गई। रायपुर शहर में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रामकृष्ण केयर अस्पताल और बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में कैश एक्सचेंज काउंटर शुरू किए गए हैं। इसके अलावा रायपुर में ही एचडीएफसी बैंक द्वारा बालाजी अस्पताल में, इलाहाबाद बैंक द्वारा नारायणा हृदयालय (एमएमआई अस्पताल) में और पंजाब नेशनल बैंक द्वारा एस्कार्ट अस्पताल में इनकी स्थापना की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                             इसी तरह जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों को भी 500 और 1000 रूपए के नोट लेने के लिए अधिकृत किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों (डीसीसीबी) द्वारा अपने वर्तमान ग्राहकों को उनके खातों से 24 नवम्बर 2016 तक हफ्ते 24 हजार रूपए तक निकाले जा सकते है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close