रायपुर में 5 नए कंटेनमेंट जोन की घोषणा, मेडिकल इमरजेंसी के अलावा निकलने पर प्रतिबंध

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।जिले में लगातार नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है। इसी के साथ जिला प्रशासन की ओर से संबंधित इलाके की चर्तुसीमा निर्धारित कर कंटेनमेंट जोन की घोषणा की जा रही है। इस क्रम में 5 नए कंटेनमेंट जोन निर्धारित कर आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानें,आफिस और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णत: बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी ही होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर तय करेंगे। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कंटेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

केस 1 :केटला तालाब के पीछे  गोगांव गुढियारी में 1 मरीज की पहचान हुई है।  केस 2 : सांई किराना दुकान के बाजू ताज नगर चौकी के पीछे थाना सिविल लाइन क्षेत्र में 1 मरीज की पहचान हुई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

केस 3 : रामकुंड इंडियन क्लब थाना आजाद चौक क्षेत्र में 1 मरीज की पहचान हुई है।केस 4: सेक्टर 27,ब्लॉक 5 अटलनगर नवा रायपुर थाना राखी क्षेत्र में 1 मरीज की पहचान हुई है

केस 5 : झाबक बाड़ा नयापारा थाना गोलबाजार क्षेत्र में 1 मरीज की पहचान हुई है।

close