राशनकार्डधारी परिवारों के आधार सीडिंग का कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा करें-कलेक्टर अभिजीत सिंह

Chief Editor
1 Min Read

नारायणपुर-सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत-वन नेशन वन राशन कार्ड प्रारंभ करने के लिए राशनकार्ड के सभी सदस्यों का आधार सीडिंग किया जा रहा है। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से राशन सामग्री वितरण एवं पोर्टेबिलिटी का उपयोग किया जा सकेगा। कार्डधारियों को अपनी पसंद की उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर श्री अभिजीत ंिसंह ने आधार सीडिंग के कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश सभी नोडल अधिकारियों को दिये हैं। नारायणपुर जिले में प्रचलित 33733 राशन कार्डाे के 128046 सदस्यों में से 116835 सदस्यों का आधार सीडिंग का कार्य पूरा हो गया है। 11211 सदस्यों का आधार सीडिंग कार्य शेष है। ऐसे राशन कार्ड धारी जिनका आधार सीडिंग नहीं हुआ है, वे अपने क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य दुकानों में आधार सीडिंग का कार्य समय सीमा में पूर्ण करा सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close