राष्ट्रपति भवन का कोई कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं, मीडिया रिपोर्ट का राष्ट्रपति भवन में किया खंडन

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।राष्ट्रपति भवन ने अपने किसी कर्मचारी केे कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ से संक्रमित होने की मीडिया रिपोर्टों का मंगलवार को खंडन किया।राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसका कोई कर्मचारी वायरस से संक्रमित नहीं हुआ है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मध्य दिल्ली के जिस व्यक्ति का गत 13 अप्रैल को बी एल कपूर अस्पताल में निधन हो गया था, वह राष्ट्रपति सचिवालय का न तो कोई कर्मचारी था और न ही प्रेसिडेंट एस्टेट का निवासी। हालांकि बाद में छानबीन करने पर पता चला था कि राष्ट्रपति सचिवालय के एक कर्मचारी के परिवार का एक सदस्य उस मृतक के सम्पर्क में आया था। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे व पाए देश प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

Join Our WhatsApp Group Join Now

विज्ञप्ति के अनुसार, प्रेसिडेंट एस्टेट के पॉकेट ए में रहने वाले इस कर्मचारी के परिवार के सातों सदस्यों को गत 16 अप्रैल से मंदिर मार्ग में क्वेरेंटाइन करके रखा गया है। इन सदस्यों की जांच से पता चला है कि परिवार के एक सदस्य कोरोन संक्रमित है, जबकि कर्मचारी सहित अन्य सभी सदस्य को कोरोना का कोई संक्रमण नहीं है। इसलिए मीडिया की यह खबर गलत है कि राष्ट्रपति भवन का कोई कर्मचारी कोरोना से संक्रमित है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close