राहगीरों की पिटाई मामले में SSP ने दिए जांच के आदेश,CM भूपेश बोले-“ये अमानवीय है, स्वीकार नहीं किया जा सकता”

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।राजधानी में कंटेनमेंट जोन में लोगों की बर्बरता से पिटाई करने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गये हैं। टीआई नितिन उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश एसएसपी आरिफ शेख ने दिए हैं। यह मामला राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र का है, जहां थाना प्रभारी ने आने-जाने वाले लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई थी। टीआई का लोगों पर लाठियां बरसाने वाला अनेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना भी हुई किसी ने इस घटना को वर्दी का रौब करार दिया तो किसी ने उन्हें पुलिस वाला गुंडा भी कह दिया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले में संज्ञान लिया और टीआई के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल भी अलग से इस पूरे घटना क्रम की जांच करेंगे। बता दें कि रविवार की सुबह उरला टीआई नितिन उपाध्याय कंटेनमेंट जोन में बिना वर्दी के ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान लोगों को नियमों का पालन कराने के बजाय राहगीरों पर जमकर लाठियां बरसाई।

इस दौरान घटना के कई वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में टीआई एक महिला को धक्का देते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक एक महिला के साथ सड़क से गुजरता है। इस दौरान टीआई उसे रोक लेते हैं और बेरहमी से उसकी पिटाई करने लगते हैं। इस बीच महिला उसे छुड़ाने के लिए बीच में आती है लेकिन गुस्से में तमतमाए टीआई महिला को भी धकेल देते हैं और फिर से युवक की डंडे से पिटाई करने लगते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close