राहुल गाँधी ने बस्तर के लिए बनाई कांग्रेस की स्पेशल टीम

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर । कांग्रेस ने बस्तर इलाके में पार्टी की गतिविधियों को और सक्रिय करने के लिए को-ऑर्डिनेटर और ऑब्जर्वर की एक स्पेशल  टीम बनाई है। जिसमें संगठन के अनुभवी लोगों को शामिल किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गाँधी की ओर से इस तरह के एक प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद सोमवार को एआईसीसी जनरल सेक्रेटरी जनार्दन द्विवेदी ने इस स्पेशल टीम के नाम घोषित  किए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जनार्दन द्विवेदी की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक बस्तर के लिए स्पेशल टीम में को-ऑर्डिनेटर पूर्व सांसद प्रदीप मांझी के साथ ऑब्जर्वर- विधायक मुन्ना त्रिपाठी, क्रुष्णों सगारिया, निमाई सरकार , भोजूबल माँझी, अधिराज पाणिग्रही, माला माढ़ी और गोविंदो पात्रा, को-ऑर्डिनेटर बल्लाह  नायक के साथ ऑब्जर्वर- मूड बालू चौवान, रागा कान्था राव, नरेश जादव,  और पेन्टा राम तलाण्डी, को-ऑर्डिनेटर पूर्व सांसद निवास गोमासे के साथ ऑब्जर्वर बनोथ हरिप्रिया, दाना सारी अनसूया और पोडाम वीराह को जिम्मेदारी दी गई है। यह  स्पेशल टीम एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव अरुण उरांव के साथ तालमेल कर उनकी निगरानी में काम करेगी।

close