राहुल गांधी बोले-राफेल की कीमत पूछने पर घबरा जाते हैं पीएम मोदी, घोटाले की पूरी आशंका

Shri Mi
1 Min Read

Rahul Gandhi, Rahul Report Card, Narendra Modi,नईदिल्ली।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि उनको राफेल सौदे में घोटाले की आशंका है। उन्होंने कहा कि संसद में जब लड़ाकू विमान के दाम को लेकर सवाल उठाए गए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबरा गए।राहुल ने ट्वीट के जरिये कहा, ‘राफेल की कीमत के बारे में पूछने पर प्रधानमंत्री घबरा जाते हैं और मुझसे आंख नहीं मिला पाते हैं। इससे निश्चित तौर पर घोटाले की आशंका होती है।’

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

उन्होंने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की भी आलोचना की और उन पर राफेल सौदे का ब्यौरा पेश करने से मुकरने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘हमारी रक्षामंत्री ने कहा कि वह समझौते का ब्यौरा देंगी, मगर अब वह इंकार कर रही हैं। उन्होंने एक बार कहा कि इसमें कुछ कोई गोपनीय नहीं है, फिर उन्होंने कहा कि यह गोपनीय है।’

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बहस के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बताया था कि दोनों देशों की सरकारों के बीच कोई गोपनीयता समझौता नहीं हुआ है, जबकि सीतारमण ने कहा कि ऐसा हुआ है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close