रिटायर्ड रेल कर्मियों का सम्मान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

DSC_1532बिलासपुर– दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 41 रेलकर्मी अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त हुए।  मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर के कम्प्यूटर सभा कक्ष में आज एक समारोह में सभी 41 सेवानिवृत्त कर्मियों के मध्य आर.गणेश, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने सेवा निवृत्ति का समस्त भुगतान का चेक, प्रमाण-पत्र, मेडिकल संबंधी कागजात, सेवा मैडल आदि वितरित किया गया।
41 रेलकर्मियों मे से 2 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगा था। इसके अलावा 4 कर्मचारियों के मृत्यु हो जाने के कारण उनका समस्त भुगतान चेक, प्रमाण-पत्र, मेडिकल संबंधी कागजात आदि इनके परिजनों को प्रदान किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन, सहायक कार्मिक अधिकारी एस.एस.राव, सहायक  मंडल वित्त प्रबंधक ए.के.पण्डा और अन्य कल्याण निरीक्षक उपस्थित थे। सेवानिवृत्त होने वाले 41 रेलकर्मियों मे परिचालन विभाग से 11, इंजीनियरिंग विभाग से 17, यांत्रिक विभाग से 02, विद्युत विभाग से 04, वाणिज्य विभाग से 02, संकेत एवं दूरसंचार विभाग से 02, शिक्षा विभाग से 01 तथा सुरक्षा विभाग से 02 कर्मचारी शामिल हैं।
  फाटक बंद
बिलासपुर – रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत पेण्ड्रारोड-हर्री स्टेशनों के मध्य स्थित मानव सहित गोरखपुर फाटक  को 2 मार्च तक बंद कर दिया है। समपार फाटक सुबह 9.बजे से शाम 4.00 बजे तक बंद रहेगा। रेल प्रशासन ने यह निर्णय डबल लाइन कार्य को ध्यान में रखते हुए सड़क यातायात को बेहतर बनाने के  लिए लिया है।

close