रिश्वत लेने के मामले में इंस्पेक्टर सस्पैंड,मुकदमा दर्ज

Shri Mi

कानपुर।उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रिश्वत लेने के मामले में एक पुलिस निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने रविवार को बताया डेरापुर थाने के इंस्पेक्टर नीरज यादव को एक ईंट भट्ठा मालिक से रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार द्वारा की गई जांच में इंस्पेक्टर पर लगे आरोप सही पाए गए जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डेरापुर स्थित एक ईट भट्टे के मालिक संजय कुमार गुप्ता ने गत 26 मई को लिखित शिकायत की थी कि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नीरज यादव ने करीब एक पखवाड़ा पहले उसके डंपर और जेसीबी इत्यादि वाहनों को छोड़ने के एवज में 70000 रुपये रिश्वत ली थी।गुप्ता का यह भी आरोप था कि यादव उससे हर महीने 10000 रुपये रंगदारी भी वसूलते थे। अपने दावों के समर्थन में गुप्ता ने कुछ सबूत भी पेश किए थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close