रेलवे के बी.राजशेख राव की उपलब्धि

Chief Editor
2 Min Read

rail shekhar

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर  ।  रेल्वे के सीनियर  ट्रैकमेन, वरिष्ठ अनुभाग अभियन्ता (रेलपथ),भिलाई रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत कार्यरत एवं जोनल प्रशिक्षक बाॅडी बिल्डींग बी.राजशेखर राव  का चयन इंडियन बाॅडी बिल्डर्स फेडरेशन के चयनकर्ता टीम हेतु रेलवे स्पोटस प्रमोशन बोर्ड,न्यु दिल्ली की ओर से 49वी एशिया तथा 7वां अंर्तराष्ट्रीय बाॅडी बिल्डींग तथा फिजिक्यु स्पोर्टस प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी के रूप में हुआ है। रेलवे बोर्ड के तकनीकी अधिकारी एवं राष्ट्रीय निर्णायक की टीम में  बलवीर सिंह एवं  दिनेश सिंह उत्तर रेलवे से,  बी.राजशेखर राव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से एन.बुईया दक्षिण पूर्व रेलवे से तथा  युवराज कुमार दक्षिण रेलवे से चयनित किये गये है। बाॅडी बिल्डींग प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन बाॅडी बिल्डर्स फेडरेशन तथा आन्ध्रा बाॅडी बिल्डर्स फेडरेशन के सयुक्त तत्वाधान में  30 एवं 31 जुलाई  को विशाखापटनम में आयोजित की जा रही है।

बी.राजशेखर राव, बाॅडी बिल्डींग एवं वेट लिफ्टीग तथा पावर लिफ्टीग के प्रशिक्षक है तथा वेट लिफ्टीग में एन.आई.एस. प्रशिक्षित कोच भी है। बाॅडी बिल्डींग में इंडियन रेलवे सहित इंडियन बाॅडी बिल्डर्स फेडरेशन तथा इंडियन वेट लिफ्टीग फेडरेशन श्रेणी ए के राष्ट्रीय निर्णायक भी है। बाॅडी बिल्डर्स खेल से रेलवे खेल संध के इतिहास में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय बाॅडी बिल्डींग चयन प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी के रूप में जा रहे। बी.राजशेखर राव के इस उपलब्धि पर महाप्रबंधक  सत्येन्द्रकुमार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल के अध्यक्ष  अनिल कुमार , सहित खेल संध के सभी पदाधिकारी तथा खिलाडियो को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

close