रेलवे नॉन-इंटरलॉकिंग,फरवरी में इस रूट की कई रेलगाड़ियां होंगी प्रभावित,यहाँ देखिये लिस्ट

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।India Railway:पश्चिम मध्य रेलवे के सोगारिया-दिगोड-श्रीकल्याणपुरा एवं भोनरा स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य हेतु नान-इंटरलाकिंग कार्य के फलस्वरुप कुछ एक्सप्रेस गाडियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी।पश्चिम मध्य रेलवे के सोगारिया-दिगोड-श्रीकल्याणपुरा एवं भोनरा स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य हेतु नान-इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा।जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली कुछ गाडियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

12 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 14710 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस का परिचालन, परिवर्तित मार्ग व्हाया बीना-निशातपुरा-नागदा-कोटा मार्ग से की जायेगी।13 फरवरी को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस का परिचालन, परिवर्तित मार्ग व्हाया बीना-निशातपुरा-नागदा-कोटा मार्ग से की जायेगी।

10 एवं 17 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन, परिवर्तित मार्ग व्हाया बीना-निशातपुरा-नागदा-कोटा मार्ग से की जायेगी।09 एवं 16 फरवरी को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस का परिचालन, परिवर्तित मार्ग व्हाया बीना-निशातपुरा-नागदा-कोटा मार्ग से की जायेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close