रेल्वे मेंटनेंस : कोरबा – रायपुर हसदेव एक्सप्रेस सितंबर में हर बुधवार बिलासपुर – कोरबा के बीच रहेगी रद्द

Shri Mi
2 Min Read

Massage Facility, Trains, Indian Railway, Indore, Madhya Pradesh, Sumitra Mahajan, Shankar Lalwani,Rajasthan Alwar, Train, Suicide,बिलासपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंर्तगत कोरबा एवं रायपुर के बीच चलने वाली 18801/18802 कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस एवं 18803/18804 कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस के दोनों रैकों में एलएचबी कोच होने के कारण इन का प्राथमिक रखरखाव का कार्य किया जायेगा। एलएचबी कोच का प्राथमिक रख रखाव का कार्य बिलासपुर कोचिंग कॉम्लेक्स में किया जायेगा। यह कार्य 03 से 29 सितम्बर के बीच विभिन्न दिवसों में किया जायेगा।CGWALL न्यूज के टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

03, 10, 17 एवं 24 सितम्बर, 2019 (प्रत्येक मंगलवार) को रायपुर से चलने वाली 18804 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस को बिलासपुर में ही समाप्त होगी एवं यह गाडी बिलासपुर से ही दिनांक 04, 11, 18 एवं 25 सितम्बर, 2019 (प्रत्येक बुधवार) को 18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस बनकर रायपुर के लिए रवाना होगी। यह गाडी बिलासपुर एवं कोरबा के बीच रदद रहेगी।

07, 14, 21 एवं 28 सितम्बर, (प्रत्येक शनिवार) को रायपुर से चलने वाली 18802 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस को बिलासपुर में ही समाप्त होगी एवं यह गाडी बिलासपुर से ही दिनांक 08, 15, 22 एवं 29 सितम्बर (प्रत्येक रविवार) को 18801 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस बनकर रायपुर के लिए रवाना होगी। यह गाडी बिलासपुर एवं कोरबा के बीच रदद रहेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close